देहरादून। तबलीगी जमात की वजह से उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को चार जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें देहरादून में तीन और एक नैनीताल का जमाती शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 26 पहुंच गया है। राज्य में 26 संक्रमितों में से 19 जमाती हैं।
उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ी है। लगातार तीन दिनों 16 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। रविवार को भी चार मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये चारों ही जमात से वापस लौटे हैं।
एक देहरादून के लक्खीबाग क्षेत्र तो दो डोईवाला क्षेत्र से संक्रमित मिले हैं, जो अभी सुद्धोवाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में हैं। इन्हें दून अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही डोईवाला और लक्खीबाग क्षेत्र को लॉकडाउन कर दिया जाएगा।
31 मार्च को कालाढूंगी निवासी एक युवक को रामनगर अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था, जिसकी जांच के लिए तीन अप्रैल को सैंपल भेजे गए थे। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि युवक के परिजन वर्तमान में घर में ही आइसोलेट हैं। उन्हें भी अब अस्पताल में क्वारंटाइन किया जाएगा।