कमल बिष्ट/पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न थानों में खोये एवं गुमशुदा मोबाइल फोनों के गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र विभिन्न माध्यम से सी0आई0यू0 कोटद्वार को प्राप्त हुए थे उपरोक्त गुमशुदा मोबाईलों को बरामद करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के गुमशुदा मुबाइल फोनों की बरामदगी हेतु सी0आई0यू0 टीम कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मो0 अकरम के नेतृत्व में सी0आई0यू0 टीम द्वारा जनपद पौड़ी के सभी थाना क्षेत्रों से विभिन्न माध्यमों से गुमशुदा अलग-अलग कम्पनियों के 61 मोबाईल फोन जो विभिन्न कम्पनियों के अलग अलग स्थानों से सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कर बरामद किये गये।
आज दिनाँक 26-06-2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर चन्द सुयाल द्वारा मोबाइल स्वमियों के सपुर्द किया गया। बरामद मोबाइलों की कीमत कुल लगभग 12,00,000 रुपये है। खोये हुये मोबाइल पाकर मालिकों ने खुशी का इजहार करते हुये पौड़ी पुलिस का आभार जताया।











