देहरादून। राज्य में पहली बार उत्तराखंड प्रो वालीबाल लीग का आयोजन 22 अक्टूबर से होने जा रहा है। लीग के मैच ऋषिकेश तथा देहरादून में खेले जाएंगे।
इस संबंध में देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में लीग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह बिष्ट ने कहा कि युवाओं में खेल भावना जगाने और नशे की तरफ से दूर रखने के उद्देश्य से प्रो वालीबाल लीग का आयोजन किया जा रहा है। लीग का उद्घाटन मैच 22 अक्टूबर को जोनसार टाइगर्स और उधमसिंह नगर वारियर के बीच खेला जाएगा।
प्रत्येक टीम के साथ खेलने वाले बारह खिलाड़ियों में आठ राज्य के तथा चार राज्य के बाहर के हो सकते हैं। इस लीग में केशव विश्नोई तथा हर्षित गिरि सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। दोनों को 30000-30000 रुपये में बागेश्वर पेंथर और हरिद्वार हीरोज ने खरीदा।
लीग में भाग लेने वाली टीमों के मालिक आनंद चौहान, सतपाल चौहान, भगत डसीला, सुशांत बोरा, ठाकुर पिंटू तोमर, शिवम अग्रवाल इस दौरान मौजूद थे।









