देहरादून। लाकडाउन-4 में उत्तराखंड के छह जिले औरेंज और सात ग्रीन की श्रेणी में आए हैं। राज्य का कोई भी जिला रेड जोन में शामिल नहीं है। खास बात यह है कि रेड जोन में शामिल उत्तराखंड का एक मात्र जिला हरिद्वार रेड से सीधे ग्रीन बना है। देहरादून और नैनीताल पहले से ही औरेंज श्रेणी में थे दोनों ही जिले अभी भी औरेंज में ही बने हुए हैं जबकि अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, तीन पर्वतीय तथा एक मैदानी जिले औरेंज श्रेणी में शामिल हुए हैं।
स्वास्थ्य सचिव द्वारा आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जोन निर्धारित करने के लिए छह मानकों का निर्धारण किया गया है। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में छह जिले औरेंज तथा सात जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं।












