उत्तराखण्ड शासन ने 3 IAS और 1 PCS अधिकारियों के तबादले कर दिये , गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
IAS बृजेश संत से निदेशक युवा कल्याण का प्रभार हटाया गया। IAS नितिका खंडेलवाल को मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। PCS गिरधारी सिंह रावत को निदेशक युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गयी।













