देहरादून। गांधी पार्क के मुख्य गेट पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा 16 दिसंबर की कैबिनेट बैठक से ठीक एक दिन पहले पुलिस भर्ती व सहायक लेखाकार परीक्षा की मांग को सरकार तक पहुंचने के लिए 15 दिसंबर को सचिवालय कूच किया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि सरकार बेरोजगारों को लेकर कतई गम्भीर नहीं दिख रही है जिसका जीता जागता उदाहरण पुलिस भर्ती व दरोगा भर्ती का विज्ञापन जारी ना होना है। अंतिम पुलिस सिपाही भर्ती फरवरी 2014 को निकली थी उसके बाद से अब तक पुलिस भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है वहीं पुलिस दरोगा भर्ती भी 2015 के बाद से नहीं निकाली गई। अब समस्या यह है कि भर्ती ना निकलने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों युवा मानक आयु सीमा को पार कर रहे हैं जिससे उन युवाओं का पुलिस में जाने का सपना अधूरा रह गया है। वहीं धीरज परिहार का कहना है कि सरकार ने सहायक लेखाकार परीक्षा में हुई अनियमितताओं का अभी तक संज्ञान नहीं लिया जो कि मेहनती छात्रों के साथ खिलवाड़ है।
यदि सरकार मांगों का संज्ञान नहीं लेती है तो बेरोजगारों द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा। बॉबी पंवार का कहना है कि आचार संहिता को बहुत कम समय बचा है इस बार लड़ाई आर.पार की होगी पंवार का कहना है कि 15 दिसंबर को सचिवालय कूच करने का उद्देश्य यह भी है कि’ ’उत्तराखंड बेरोजगार संघ के मांगों की सुनवाई 16 दिसंबर की कैबिनेट में हो पंवार ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन स्थगित नहीं किया जाएगा। साथ ही पंवार ने प्रदेश के बेरोजगारों का आह्वान किया है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रैली में शामिल हो जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके।











