फोटो-गढ़वाल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज वैक्सीनेशन करवाते हुए तथा कोविड सेंटर में ग्रामीण वैक्सीनेशन का इंतजार करते हुए।
कमल बिष्ट।
पौड़ी। विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत राजकीय प्रारम्भिक विद्यालय धरासू में लगाए गए कोविड टीकाकरण शिविर में स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही एनएसएस के 18 साल आयु वाले स्वयंसेवकों ने कोविशील्ड की प्रथम डोज का वैक्सीनेशन कराया।
राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नौगांव खाल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जफर खान के नेतृत्व में स्टाफ नर्स पलक नेगी, एएनएम धरासू ज्योति देवी कार्यालय सहायक गीता देवी आशा कार्यकर्ती मंजू नेगी धरासू, कुसुमलता पालकोट, सुलेखा देवी बुरसोली, पूर्णिमा सुंद्रियाल भरड़ा, मीना देवी घंसौली के द्वारा 300 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवी भी सम्मिलित रहे, जबकि 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 200 लोगों का टीकाकरण किया गया।
पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के वरिष्ठतम प्रवक्ता व राष्ट्रीय सेवा योजना गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों संजय कुमार, प्रमोद रावत, महेंद्र रमोला, प्रमोद रमोला, प्रेम सिंह रावत, मनबर चौहान ने कोविशील्ड की दूसरी डोज का वैक्सीनेशन कराया।
टीकाकरण कार्य में पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत के पीटीए अध्यक्ष कीरत सिंह चौहान ग्राम प्रधान धरासू, रीना देवी पूर्व प्रधान, सैन सिंह रमोला, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह रमोला ने सहयोग किया। क्षेत्र में पहली बार लगाए गए कोविड टीकाकरण शिविर पर स्थानीय लोगों ने खुशी का इजहार किया तथा जिला प्रशासन से आने वाले समय में भी टीकाकरण शिविर आयोजित करने हेतु अनुरोध किया गया।










