
फोटो-
01- वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान नृत्य करते कलाकार।
02-झाॅकी के दौरान करतब दिखाते वाल्मीकि समाज के युवा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाल्मीकि जयंती पर नगर में भब्य शोभा यात्रा निकाली। अनेक करतबों का प्रदर्शन किया। शिव तांडव व माता काली का तांडव नृत्य आकर्षक के केन्द्र रहे।
वाल्मीकि समाज द्वारा गत वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी नगर में वाल्मीकि जयंती पर भब्य शोभा यात्रा निकाली गई। वाल्मीकि जयंती के मौके पर वाल्मीकि मंदिर में सुबह से पूजा-पाठ व हवन का कार्यक्रम शुरू हो गया था। जो देापहर प्रसाद वितरण तक जारी रहा। इसके उपंरात भगवान वाल्मीकि की भब्य शोभा यात्रा शुरू हुई जो वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर नृंिसह मंदिर, लोअर बाजार, सिंहघार, अपर बाजार व छावनी बाजारी होते हुए वापस वाल्मीकि मदिंर मे पंहुचकर समाप्त हुईं। शोभा यात्रा मे लव-कुश , माता सीता व गुरू वाल्मीकि की झाॅकी को भब्य रूप से सजाया गया था।
शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानो पर वाल्मीकि समाज के युवावो द्वारा अनेक हैरतअंगेज करतबो के साथ ही माॅ काली व भगवान शंकर का तांडव नृत्य, श्रीकृष्ण लीला का दृष्य आदि दिखाए गए। झाॅकी के दौरान किए जा रहे करतबो व नृत्यों को देखने के लिए पूरे शहर का हुजूम उमड पडा था। लोग भगवान वाल्मीकि के दर्शनो के साथ ही करतबो को नजदीक से देख रहे थे।
वाल्मीकि जयंती के मौके पर हवन/पूजन व झाॅकी के कार्यक्रमों मे अखाडे के गुरू करन लाल, अनिल कुमार, बबलू, किसन, कश्मीरी लाल,सुरेश कुमार, वीर सिंह, विशन , सुरेश कुमार, विशन सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।
नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,सांस्कृतिक परिषद रविग्राम, पैनखंडा संघर्ष समिति जोशीमठ, सहित अनेक संगठनो ने वाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा की सभी क्षे.वासियों को शुभकामनांए दी है।












