कालसी। देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को थाना कालसी द्वारा सूचना मिली कि हाजा दसों रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन बलेनो यूके 07 डीडब्ल्यू 9656 थी, जिसमे 05 लोग सवार थे। हाजा दसोऊ रोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे 1 व्यक्ति घायल हो गए व 04 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में घायल व मृतकों को वाहन से बाहर निकाला और घायल को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत 04 लोगों के शवों को वाहन से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
घायल
जय सिंह चौहान पुत्र श्री धरम सिंह उम्र 35
मृतकों के नाम
प्रीतम सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह उम्र 28 वर्ष
बर्दावार सिंह पुत्र श्री जगत सिंह उम्र 25 वर्ष है
रणवीर चौहान पुत्र श्याम सिंह चौहान
संजय चौहान पुत्र महावीर सिंह चौहान