रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून :17.2.2023 को आलोक कुमार पुत्र कैलाश प्रकाश निवासी 499 विजय पार्क एक्सटेंशन वसंत विहार देहरादून द्वारा थाने पर तहरीर दी की 16.2.2023 को शंभावी लोक कॉलोनी जीएमएस रोड से अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी संख्या UK 07AW 1333 चोरी कर ली गई है जिस पर तत्काल अंतर्गत धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया ! अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर चोरी के अनावरण हेतु पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देशों से टीम को अवगत कर थाना क्षेत्र एवं संभावित स्थानों पर रवाना किया गया उक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र एवं जनपद के 140 सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन कर 21.2.2023 को आरोपी तुशांत अरोड़ा को उक्त चोरी की गई स्कूटी संख्या UK 07AW 1333 के मसूरी रोड़ मैगी प्वाइंट पर अंतर्गत धारा 379 /411 आईपीसी गिरफ्तार किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ! नाम पता आरोपी – तुशांत अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय चंद्र प्रकाश अरोड़ा निवासी हाल पता पन्नू लांबा का मकान हरिपुर कावली मूल पता ग्राम दरिया तहसील पुरोला थाना मनेरी उत्तरकाशी उम्र 18 वर्ष।
बरामदगी – स्कूटी संख्या UK 07AW 1333 रंग नीला।
पूछताछ विवरण – आरोपी तुशांत द्वारा पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है नशा करने के लिए घर से पैसे नहीं मिलते जिस कारण वह दोस्तों से पैसे लेता रहता है दोस्तों द्वारा भी पैसे देने से मना करने पर नशे की पूर्ति हेतु उसके द्वारा उक्त स्कूटी शंभावी लोक कॉलोनी जीएमएस रोड से चोरी कर ली गई थी नशे के कारण वह नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है।