थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय स्नातक महाविद्यालय तलवाड़ी में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजित बौद्धिक सत्र के दौरान वक्ताओं ने लोकतंत्र में चुनाव की प्रासंगिकता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
एनएसएस के एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ माँ शारदा की वंदना के साथ किया गया। इसके बाद आयोजित बौद्धिक सत्र के दौरान महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार ने लोकतंत्र में चुनाव की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान देते हुए छात्र.छात्राओं को मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि एक स्वच्छ एवं स्वस्थ प्रतिनिधि के चुनाव एवं सरकार के गठन के लिए मतदान में भाग लेना बेहद जरूरी हैं।
इस मौके पर रजनीश कुमार द्वारा क्रिप्टो करेंसी विषय पर जानकारी दी गई।इस मौके पर स्वयंसेवकों के विभिन्न समूहों द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिभा आर्य एवं द्वितीय अधिकारी रजनीश कुमार, डॉ शंकर राम, डॉ नीतू पाण्डे, डॉ पुष्पा रानी, मनोज कुमार, डॉ सचिन सेमवाल, डॉ जमशेद अन्सारी, डॉ सुनील कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।












