गैरसैंण। गैरसैंण क्षेत्र में अब तक दस कोरोना पाॅजीटिव मिलने के कारण जहां एक ओर आम जन मानस सहमा हुआ है, वही गैरसैंण नगर पंचायत वार्ड चार की सभासद सरोज शाह और सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर की दिवारों पर भीति लेखन का कार्य करके जन जागरण अभियान चलाये हुए हैं।
संजय कुमार का कहना है कि वह नगर के अन्य वार्डाें में भी जन चेतना के लिए वाॅल राइटिंग करते रहेंगे। इनके द्वारा किये जा रहे कार्य को क्षेत्र के लोगों ने सराहा है। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एसएमएस का संदेश सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनीटाइजर ही तीन महत्वपूर्ण बिंदु हैं, जिसका लोगों को लंबे समय तक अंगीकार करना होगा। पूर्व राज्य मंत्री सुरेश कुमार बिष्ट, मोहन टमटा, यशवंत शाह आदि ने किये जा रहे भीति लेखन कार्य की सराहना की।











