देहरादून। दो दिन तक बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि तथा शीत लहर से उत्तराखंड के लोगों को निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 6-7 जनवरी से प्रदेश भर में शुरू हुई बारिश, बर्फबारी का क्रम 9 जनवरी तक जारी रहेगा। 2000 मीटर से अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर पौड़ी तथा नैनीताल जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है, जो सच साबित हुई है। इस दौरान उत्तराखंड में तीक्ष्ण शीत लहर आने की संभावना जताई गई है। साथ ही 2500 मीटर तथा उससे अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है।
8 जनवरी को भी देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, पौड़ी तथा नैनीताल में ओलावृष्टि की संभावना है। इस दौरान पूरे क्षेत्र में तीक्ष्ण शीतलहर चलने की संभावना है। 2500 मीटर से अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना जताई गई है।
9 जनवरी को राज्य में खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर तीक्ष्ण होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी को मौसम सामान्य हो सकेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी तथा एडवायजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि बर्फबारी के कारण अधिक उंचाई वाले स्थानों पर ऐहतियातन बचाव कार्य के लिए प्रशासन तैयार रहे।