सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में पोषण माह एवं मातृ वंदना सप्ताह के अन्तर्गत, परियोजना के अन्तर्गत संचालित सभी आॅगनबाडी केन्द्रों पर रोस्टरानुसार गतिविधियां संचालित की गयी। परियोजना अन्तर्गत कार्यरत सभी क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर न्यूट्री गार्डन का निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय फल एवं सब्जी की पौध भी रोपी गयी। साथ ही गांव में महिलाओं एवं किशोरियों को पोषण वाटिका के लाभ के बारे में अवगत कराया गया साथ ही सभी ग्रामवासियों को कोविड नियम पालन करने हेतु तथा वैक्सीन समय पर लगवाने हेतु सुझाव दिया गया
बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्यमुनि ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह के द्वितीय दिन स्थानीय प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवतीयों की बैठक की गयी तथा प्रथम गर्भवती महिला का प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का आवेदन पत्र भरवाया गया। आंगनवाडी तथा सुपरवाईजर द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण के पांच सूत्र एवं हजार सुनहरे दिवस की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में सुपरवाईजर देवेश्वरी कुंवर,सुधा बंगवाल, हंसा ठगुना,मिनाक्षी सिंह,पुष्पा खत्री,शारदा रानी तथा आंगनवाडी कार्यकत्री सीता देवी, कमला देवी,अर्चना देवी,उमा रावत,पार्वती देवी आदि उपस्थित रही।