देहरादून : डेरसा प्यूनल मोटरमार्ग पर हुए भ्रष्टाचार के मामले ने तुल पकड़ लिया है, और क्षेत्र के लोग लगातार जांच की मांग कर रहे हैं ऐसे में देखना ये होगा कि विभाग कर पाएगा निष्पक्ष जांच या फिर दोषियों को बचाता नजर आएगा।
23 किमी डेरसा प्यूनल मोटरमार्ग पर ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं । उक्त मोटरमार्ग में निर्माण कार्य मानकों के विरुद्ध किए गए हैं । ग्रामीणों के आरोप है कि उक्त मोटरमार्ग पर करोड़ों का घोटाला हुआ है ।
ग्रामवासियों का कहना है कि डेरसा पियूनल के लोगों को मोटरमार्ग पर हमेशा जान का खतरा बना रहता है। जान हथेली पर रखकर उक्त मोटरमार्ग से गुजरना पड़ता है। PMGSY विभाग द्वारा सभी मानको को अनदेखी कर मोटरमार्ग का निर्माण किया है और उसके बाद भी ठेकेदार कार्य पूरा दिखा कर क्लीन चिट लेना चाह रहा, जिसका ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।
बताते चलें कि यह सड़क त्यूनी से प्रारंभ होकर हिमाचल के बॉर्डर को जोड़ती है मोटरमार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है । डेरसा प्यूनल के लोगों के द्वारा उक्त मोटरमार्ग की शिकायत पूर्व में जिला अधिकारी से लेकर विभाग के मुख्य अभियंता तक की गई है । जिसके बाद एक जांच टीम का गठन किया गया और मौके पर पहुंची । टीम द्वारा क्या जांच की गई ये जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही पता चलेगा । अब देखता ये होगा कि गठित टीम निष्पक्ष जांच रिपोर्ट देती है या फिर दोषियों को बचाने का कार्य करती है । उधर ग्रामीणों का कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।