विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा, हॉकी उत्तराखंड एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में ’बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ’ के तहत विक्टोरिया कप ओपन महिला 7- साइड राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता दिनांक.19 मार्च 2021, शुक्रवार सांय 3 बजे से स्थनीय हेमवंती नन्दन बहुगुणा खेल मैदान में प्रारम्भ होगी।
विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने जानकारी दी की राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि श्रीमान नीतिन सिंह भदौरिया आईण्एण्एस जिलाधिकारी अल्मोड़ा’ द्वारा किया जायेगा। एवं विशिष्ट अतिथि ’प्रोफेसर आराधना शुक्ला भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की वरिष्ठ अधियता, किशोर सिंह बाफिला सचिव. हॉकी उत्तराखंड, बीण् एसण् मनकोटी सचिव बैडमिंटन संघ उत्तराखंड होंगे।
प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, नैनीताल, हल्द्वानी, कोटद्वार, काशीपुर, चमोली, टनकपुर, चम्पावत टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को ’ट्रॉफी 21,000 रुपये व उपविजेता टीम को ’ट्रॉफी, 11,000 की नगद धनराशि प्रदान की जायेगी।












