रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार द्वारा आयोजित किये गये कई कार्यक्रम।
डॉ0 अलकनन्दा अशोक, अध्यक्षा उपवा उत्तराखण्ड की प्रेरणा से एवं जिलाध्यक्षा उपवा रुद्रप्रयाग श्रीमती निकिता अग्रवाल की उपस्थिति में नोडल अधिकारी उपवा/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन एवं प्रभारी महिला हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग ज्योति कण्डारी के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग उपवा परिवार के सदस्यों हेतु दिनांक 08 मार्च 2022 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम की शुरूआत जिलाध्यक्षा उपवा निकिता अग्रवाल के कर कमलों से महिला कल्याण केन्द्र रुद्रप्रयाग में रिबन काटकर किया गया।
नवनिर्मित महिला कल्याण केन्द्र में महिलाओं द्वारा अपने हस्तकला से निर्मित सामग्री जैसे शॉल, मफलर, टोपी, स्वेटर व अन्य सजावट के सामान को रखा गया, जिसे अन्य महिलाओं द्वारा खरीदा गया।
अक्सर महिलाओं को दोहरी जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ता है, यानि उन्हें अपने से पहले अपने परिवार का ध्यान रखना होता है, ऐसे में कई बार वे अपने को समय नहीं दे पाती हैं, जिस कारण इसका प्रतिकूल प्रभाव इनके स्वास्थ्य पर पड़ना भी स्वाभाविक रहता है।
जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से आयी डॉ प्रांजलि थापा एवं डॉ प्रभाकर द्वारा महिलाओं को होने वाली बीमारियों जैसे खून की कमी, चक्कर आना हाइपरटेंशन होना, मोटापा, डायबिटीज के लक्षण आदि व उनकी रोकथाम के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं को सामान्यतः अपने खानपान में किस प्रकार के फलए सब्जियों एवं अन्य पोषक तत्वों का सेवन करना है।
इस बीच महिलाओं के मध्य प्रतियोगिता के साथ.साथ मनोरंजन किये जाने हेतु तम्बोला खेल प्रारम्भ किया गया, जिसके प्रथम विजेता शिल्पा कठैत एवं अन्य विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
उपस्थित सभी महिलाओं को पांच अलग.अलग श्रेणियों के अन्तर्गत के अन्तर्गत भी पुरस्कृत किया गया, जिसका मुख्य आकर्षण इस कार्यक्रम में उपस्थित सबसे बुजुर्ग महिला वाली कैटेगरी का होना रहा। यह इसलिए भी इन्टरेस्टिंग रहा किए कोई भी अपने को बुजुर्ग मानने का राजी न था।
अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों में बलून फोड़ खेल तथा ईंट के साथ दौड़ का खेल रहे। खेल प्रतियोगिताओं के बाद बारी आयी खाने की।
उपवा परिवार की लगभग हर एक सदस्या अपने घर से कुछ न कुछ व्यंजन बनाकर अवश्य लाये थे, जिनका सभी के द्वारा मिल बांटकर लुफ्त उठाया गया।
इस कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पल यह था किएइस कार्यक्रम की शुरुआत से कुछ दिनों से लॉटरी टिकट जारी कर दिये गये थे, जिनकी घोषणा कार्यक्रम में की गयी। पहले लॉटरी विजेता को प्रेशर कुकर, द्वितीय विजेता को इलेक्ट्रिक कैटल, तीसरे विनर को 3 सेट का हॉट केस, चौथे विनर को मिल्टन थरमस बोतल व पांचवें विनर को टी.सेट दिया गया।
सभी विजेताओं को सम्मानित किये जाने के उपरान्त अन्य महिलाओं एवं प्रतिभागियों को जिलाध्यक्षा उपवा द्वारा गिफ्ट हैंपर दिए गए। उनके द्वारा पुलिस परिवार की सभी महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी।
अन्त में सभी उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों द्वारा केक काटकर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया गया।