डीएम भदोरिया के प्रयास को सराहा
महिपाल गुसांई गोपेश्वर।
चमोली जिले के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद मुख्यालय में जिला प्रशासन की पहल पर निर्मित वेस्ट टू वंडर पार्क का निरीक्षण कर इसे अनुपम उदाहरण करार दिया है। वेस्ट टू वंडर पार्क की खूबसूरती देख मुख्यमंत्री अभिभूत हुए।
बहुत संभव है सीएम इस पार्क के उदाहरण को दूसरे जिलों में लागू करवाने की पहल भी करें। पार्क के बारे में उनके द्वारा दिखाई गई दिलचस्पी से इसके संकेत भी मिले हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने जिस तरह से यहां पर अनुपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल कर एक खूबसूरत पार्क तैयार किया हैए वह सभी के लिए प्रेरणादायक और लाभकारी है। हम अपने आसपास तथा घरों पर भी अनुपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल कर उसे सदुपयोग में ला सकते हैं। इससे जहां एक ओर अनुपयोगी वस्तुओं का बेहतर उपयोग होगा, वहीं पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस अभिनव प्रयास के लिए डीएम के प्रयास तथा कल्पना शक्ति को भी सराहा।
जिला प्रशासन चमोली ने डीएम स्वाति भदोरिया की परिकल्पना पर बने वेस्ट टू वंडर पार्क में खराब टायर एवं प्लास्टिक की खाली बोतलों से जिस तरह से डिजाइन कर एक खूबसूरत पार्क तैयार किया गया हैए वह हर आम व खास सभी के लिए संदेशपरक है। प्रमाण यह है कि सीएम ने खुद कुछ पल यहां पर बैठकर जिलाधिकारी के साथ जनपद मे हेरिटेज स्ट्रीट तैयार करने को लेकर भी चर्चा की। ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को हमारे पहाड की परम्परा एवं संस्कृति के बारे मे भी जानकारी मिल सके।