हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर विकासनगर में आयोजित तंबाकू छोड़ो, जीवन जोड़ो जागरूक रैली मुन्दोली राइडर्स क्लब के साईकिल सवारों ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर देहरादून जिले के विकासनगर एथलेटिक्स क्लब के द्वारा तंबाकू छोड़ने के प्रति जागरूकता रैली निकाली,इस मौके पर मंदोली राइडर्स क्लब के साथ ही 64 साईकिल सवारों के साथ ही तीन सौ से अधिक नागरिकों, स्थानीय व्यापारियों, स्कूली छात्रों ने रैली में प्रतिभाग किया। जागरूकता रैली की अगुवाई प्रसिद्ध साइक्लिंग कर्नल गुरुंग, प्रसिद्ध साइक्लिंग ग्रुप के रमोला पहाड़ी,मुन्दोली राइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने की।
जबकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान सामिल हुए इस मौके पर विधायक ने जागरूकता रैली की सराहना करते हुए कहा कि तंबाकू को छोड़ने से कई रोगों से बचा जा सकता हैं। युवा पीढ़ी को इससे बचाने के लिए इस तरह की रैलियों का आयोजन महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर मंदोली राइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने कहा कि तंबाकू सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि समाज के लिए एक गंभीर खतरा है। साइक्लिंग और खेलों के माध्यम से हम युवाओं को बेहतर और स्वस्थ जीवन की ओर ले जा सकते हैं।