
प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। राज्य में दूसरी बार सरकार गठन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय के निर्देश पर बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा सभी अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजाएं सम्पन्न हुई।
नरसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ.जोशीमठ मे श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्रदामोदर दास मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से राष्ट्र एवं राज्य के कल्याणार्थ विशेष पूजा संपादित की गई।
विशेष पूजा से पूर्व महान क्रांतिकारी शहीद सुखदेव, राजगुरु व भगत सिंह का पुण्य स्मरण किया गया। इस मौके पर आचार्य श्री उनियाल के अलावा प्रभारी मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, नरसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवांण, पुजारी संजय डिमरी आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने राज्य में शपथ ग्रहण के अवसर पर सभी अधीनस्थ मंदिरों मे विशेष पूजाएं आयोजित किए जाने का निर्देश जारी किया थाए जिसके अनुपालन मे नरसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ के साथ ही योगबद्री मंदिर पांडुकेश्वर, ओंकारेश्वसर मंदिर उखीमठ, मक्कूमठ, त्रियुगीनारायण आदि सभी मंदिरों मे विशेष पूजाएं सम्पन्न हुई।












