प्रकाश कपरुवाण
जोशीमठ। सोमवार को प्रातः गाड़ू घड़ी तेल कलश का योगबद्री मंदिर पांडुकेश्वर में पूरे विधि विधान के साथ पूजन हुआ। इसके उपरांत गाड़ू घड़ी जोशीमठ के नरसिंह मंदिर पहुंची।
यहाँ पौराणिक परंपरा के अनुसार पीठ पुरोहित द्वारा पूजन/अर्चन कराया गया। नरसिंह मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, वासुदेव मंदिर व राजराजेश्वरी मंदिर में दर्शनों के बाद गाड़ू घड़ी टिहरी दरबार के लिए प्रस्थान हुई।
इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, देवपूजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सिंह चौहान, बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डी एस भुजवान व गिरीश चौहान, लेखाकार भूपेन्द्र रावत, कमेटी सहायक संजय भट्ट, नरसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवांण, दफेदार कृपाल सिंह सनवाल, पुजारी संजय डिमरी व हनुमान प्रसाद डिमरी, अतुल सती, अनुसूया नौटियाल, मंजेश भुजवान सहित बद्रीनाथ अधिष्ठान के सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।












