डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। युवाओं को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में दक्ष बनाने के उद्देश्य से संचालित युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच रविवार को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में संपन्न हुआ। यह सात दिवसीय प्रशिक्षण 13 से 19 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को फर्स्ट एड, जनरल डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्च तकनीक और रोप रेस्क्यू जैसे विषयों पर सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 34 स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि आपदा मित्र के रूप में ये युवा राज्य की आपदा तैयारियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण केवल ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं में सेवा भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और उत्तरदायित्व की भावना को भी विकसित करता है। इस अवसर पर इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, सब-इंस्पेक्टर अनूप रमोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।