
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार गढ़वाल। डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, गढ़वाल में युवा सांसद तरुण सभा कार्यक्रम का आयोजन। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में संसदीय कार्रवाई का सफल प्रदर्शन करते हुए युवा संसद तरुण सभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, सुरक्षा आदि के ज्वलंत मुद्दों पर सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष में तीखी बहस देखने को मिली।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) डी.एस. नेगी के मार्गदर्शन में युवा संसद का विशेष कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में किया गया। युवा संसद, तरुण सभा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटद्वार के महापौर शैलेंद्र सिंह रावत शिरकत की,
युवा संसद कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भारतीय संसद की कार्यप्रणाली संसदीय कार्यवाही को तथा दर्शकों के समक्ष उत्साह पूर्वक प्रदर्शित किया संसद की संस्कृति एवं अन्य गतिविधियों को अभिनय के माध्यम से दर्शाया इस कार्यक्रम में लोकसभा व तरुण सभा के सम्मुख नेता प्रतिपक्ष ने देश की सुरक्षा आर्थिक समस्या, बेरोजगारी, स्वास्थ्य समस्या देश से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं की समस्याओं से संबंधित विभागों के मंत्री गणों से प्रश्न पटल पर रखे प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने अपने-अपने माध्यम से तुरंत समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया युवा संसद कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संसदीय गतिविधियों जैसे प्रश्न कल, शून्य काल, चर्चा प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण प्रस्ताव, धन्यवाद प्रस्ताव, निंदा प्रस्ताव आदि का प्रदर्शन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कोटद्वार के महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की अहम् भूमिका है। युवा ही देश की दशा और दिशा तय करता है, देश संसद में सकारात्मक भूमिका की प्रतिक्षा कर रहा है, इस दिशा में युवा छात्र-छात्राओं के विकास के लिए युवा संसद कार्यक्रम की प्रासंगिकता को व्यावहारिक रूप से दर्शाया और विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० डी.एस. नेगी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि युवा संसद कार्यक्रम का उद्देश्य समाज लोकतांत्रिक मूल्यों से अवगत कराना है। आयोजन समिति की सफल कार्यक्रम के लिए प्रशंसा की।
युवा सांसद तरुण सभा पौड़ी गढ़वाल की नोडल अधिकारी प्रोफ़ेसर डॉ० अजीत सिंह ने अतिथियों का और प्रतिभागियों तथा युवा सांसद समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया और आयोजन समिति की प्रशंसा की।
युवा संसद, तरुण सभा का सफल संचालन राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ० सन्त कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य डॉ० बिशनलाल, डॉ० कविता बिष्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
युवा संसद, तरुण सभा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर डॉ० रमेश सिंह चौहान, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० प्रमोद कुमार, डॉ० वर्षा सिंह, डॉ० राकेश शाह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन बिंजोला पार्षद दीपक पाठक तथा प्रेस मीडिया वरिष्ठ पत्रकार कमल बिष्ट, मनोज नौटियाल, राकेश पंत, संदीप बिष्ट पत्रकार सहित बड़ी तादात में दर्शक मौजूद रहे।









