नए साल से पहले सोमवार देर रात देहरादून में हुए सड़क हादसे में अरुणांचल प्रदेश के रहने वाले एक छात्र की मौत हो गई। छात्र के परिजनों की नए साल की खुशियां एक झटके में ही मातम में बदल गई, जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र केनी लैंडों शहर के तुलाज इंस्टीट्यूट में पढ़ता था। ट्रक से भिड़ने के बाद बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमगगर एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।