गैरसैंण। एक ओर जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की महिलाओ ने बाल विकास कार्यालय के सम्मुख अपनी मांगों को लेकर धरना जारी रखा तो वहीं दूसरी ओर ट्रेड यूनियनों क देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सीटू के बैनर तले जानकी रावत के नेतृत्व मेें ब्लाक गैरसैंण की सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यताओं ने बाल विकास कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए तहसील कार्यालय तक जोरदार नारेबाजी के साथ झुलूस निकाला ।
कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी आशीष गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में 21000 मासिक मानदेय, कार्यकर्ताओं को राजकीय कर्मचारी घोषित करने, केंद्र सरकार द्वारा बजट में कटौती न करने, बैठकों में आने जाने के लिए टी ए डीए की मांग करने, शीत और गृष्म कालीन अवकाश दिये जाने, मोबाईल फोन खराब होने या खो जाने पर विभाग द्वारा सहायता दिया जाये तथा नेटवर्क के न होने पर आँनलाईन रिपोर्ट न बनने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित न किया जाये आदि मांगों का वर्णन किया गया है।
इस दौरान पप्पी पुरोहित, ममता नेगी, मोहनी देवी, सुनीता, सुमन राणा, यशोदा, बीरा, लीला आदि शामिल रहे । मिनी कर्मचारी संगठन की ओर से बाल विकास कार्यालय परिसर में विमला गैरोला, सुनीता, कविता, प्रभा, आशा, बवीता, गणेशी आदि धरने में बैठे रहे।