बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर उत्तराखंड में खिलाडियों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अब शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों में खेलने का मौका मिलेगा। बीसीआई से मान्यता मिलने के बाद जिला एसोसिएशन को चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए 30 अगस्त को मनेरा स्टेडियम में एक दिवसीय ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी के पास जिले का जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि होने चाहिए।