उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे आठ जिलों के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का अनुमान है, अन्य जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है, विशेष कर तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार सुबह देहरादून के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश से ठंड का एहसास बढ़ गया है। बारिश के बावजूद सभी मार्ग सुचारु हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार को मौसम का मिजाज तल्ख हो सकता है। पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।