भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीका के चर्चित उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के बेटों का औली में होने वाला विवाह समारोह एकदम अनूठा होगा। चकाचौंध भरी इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारे भी सिरकत करेंगे, खबर के अनुसार इस विवाह समारेाह में कटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिर कपूर समेत अन्य बॉलीवुड स्टार पहुंचेंगे।
विवाह समारोह के दौरान कैलाश खेर, शंकर एहसान लॉय, विशाल शेखर प्रस्तुतियां भी देंगे। एक अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक कंपनी के अलावा एक रॉकर्स समूह मेहमानों का मनोरंजन करेंगे। दिल्ली की कंपनी को जिम्मा शादी में आने वाले मेहमानों के लिए दिल्ली की एक कंपनी को जिम्मा सौंपा गया है। विवाह की तैयारियों के लिए हेलीकाप्टर बुक किये गए हैं । विवाह के बाद दोनों नवदंपत्ती भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लेने त्रियुगीनारायण जाएंगे।












