उत्तराखंड के टनकपुर से मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे मुक्तेश्वर निवासी दो युवकों की रुद्रपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई।
रविवार देर रात दोनों युवकों की बाइक को पहले एक कार ने टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही जान चली गई।
मुक्तेश्वर के ग्राम बना निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपाल (24) पुत्र नारायण सिंह बिष्ट और रघुवर सिंह (25) पुत्र दीवान सिंह बिष्ट कुछ दिन पूर्व अपने मित्र पंकज सिंह, अनिल सिंह, गोपाल सिंह और खीमराज सिंह के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए गए थे।
रात करीब 12 बजे सभी अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर हल्द्वानी के लिए निकले। नैनीताल रोड स्थित पारले चौक के पास पहुंचने पर सामने से आ रही एक कार ने भूपेंद्र और रघुवर की बाइक (यूके04वाई-4206) को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक से छिटक कर सड़क पर गिर गए।
इससे पहले कि दोनों संभल पाते पीछे से आ रहे दस टायरा ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार और ट्रक चालक वाहनों को छोड़कर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने कार और ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कार की टक्कर से बच सकते थे अगर ट्रक न कुचलता-
भूपाल और रघुवर की बाइक को जब कार ने टक्कर मारी तो दोनों छिटककर सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए। इसके बाद भी दोनों के अस्पताल में उपचार के बाद बचने की संभावना थी लेकिन पहुंचे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया और दोनों का शरीर कई टुकड़ों में सड़क पर बिखरा पड़ा था।