चकराता। नाबालिग को बहला.फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी इमरान उर्फ तोता निवासी इंद्रीपुर लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी तरफ चौकी डाकपत्थर में बालिका की मां ने सूचना दी कि उनकी बेटी तीन दिन पहले घर से बिना बताये नाराज होकर कही चली गई है, जिसे उनके द्वारा काफी तलाश किया किंतु कोई जानकारी नही मिल पा रही है। एसआई कुंदन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गुमशुदा द्वारा अपने साथ मोबाइल फ़ोन ले जाना पाया गया, किंतु फ़ोन स्विच ऑफ था, गठित टीम द्वारा गुमशुदा के दोस्तों से संपर्क कर पूछताछ की गई तो पाया गया कि वह अपने दोस्तों से फेसबुक मैसेंजर से बात करती है। उसके एक दोस्त से उसको उसकी लोकेशन के बारे में पता करने हेतु एक मैसेज करवाया गया। दो घंटे बाद गुमशुदा ने अपनी लोकेशन चकराता बताई। एक अन्य फ़ोन से घर पर उसे न ढूढ़ने हेतु फोन करना पाया गया। फोन की लोकेशन प्राप्त कर पुलिस टीम द्वारा थाना चकराता पुलिस टीम के साथ मिलकर गुमशुदा बालिका को चकराता से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम में एचसीपी सर्वेश, सिपाही कुलवीर, जितेंद्र एसओजी, तकनीकी सहायक, महिला सिपाही ज्योति शामिल रहे।