थराली से हरेंद्र बिष्ट।
उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री बृज भूषण गैरोला ने कहा कि किसानों की आय को दुगनी करने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर प्रयासों में जुटी हुई है। इसमें साधन सहकारी समिति एवं बैंकों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में उन्हें मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अपने दो दिवसीय चमोली जिले के भ्रमण के दूसरे दिन पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंड़ों में राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जाधारी बृज भूषण गैरोला ने क्षेत्र के कई सहकारी समितियों के कार्यालयों का निरीक्षण कर अध्यक्षों एवं समितियों के कर्मचारियों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान देवाल व थराली में आयोजित अलग.अलग बैठकों को संबोधित करते हुए गैरोला ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय को दुगनी करने पर गंभीरता से तमाम तरह के कार्य कर रही हैं। इसके तहत आम किसानों को कृषि के नऐ.नऐ संयंत्रों के साथ ही उन्नत बीजों का आवंटन किया जा रहा हैं, इसके साथ ही पशुपालकों के लिए भी कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कृषि विकास के लिए साधन सहकारी समितियों एवं बैंकों को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इन्ही के माध्यम से किसानों को आसानी के साथ मुहैया होने वाली अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन ऋणों का बड़े स्तर पर वितरण किया जा रहा हैं। ताकि किसान अपनी खेती.बाड़ीए पशुपालन को बढ़ावा दे सकें। उन्होंने कहा कि इस में सहकारी समितियों एवं बैंकों को खरा उतरने के लिए अधिक सक्रियता के साथ कार्य करना होगा। अध्यक्ष गैरोला ने बताया कि समितियों को जल्द ही उचित मूल्य पर किसानों से उनके उत्पादों को खरीदने की जिम्मेदारी सौंपी जानी हैं। जिसके लिए समितियों के संचालन मंडल से लेकर आम कर्मचारियों को अभी से तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए। इसके साथ ही चमोली जिले में जल्द ही फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की भी जानकारी दी।
इन मौके पर देवाल ब्लाक सभागार में देवाल के प्रमुख दर्शन दानू, देवाल समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने समितियों के कार्यों में आने वाली परेशानियों से अध्यक्ष को रूबरू करवाया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि केडी मिश्रा, नरेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष शीतल गड़िया, महामंत्री उमेश मिश्रा, सुंदर बिष्ट, दलवीर दानू आदि ने उनका स्वागत किया। इधर थराली में विकासखंड सभागार में आयोजित बैठक में किसानों को घटिया बीज उपलब्ध कराने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सहकारी संघ के अध्यक्ष गैरोला ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। दरअसल देवाल भ्रमण के दौरान अध्यक्ष के सामने पूर्णा गांव के प्रगतिशील किसान भैरव दत्त मिश्रा ने बताया कि उद्यान विभाग के द्वारा गोभी का जो बीज दिया गया हैं।उसकी गुणवत्ता काफी खराब होने के कारण उसकी पौध तो उगी पर उसमें गोभी के फूल नही लग पा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें पूरे खेत की पौधों को उखाड़ कर आलू बौने पर मजबूर होना पड़ा। इस शिकायत को अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।











