एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल निवासी 19 वर्षीय नेहा की कुशल क्षेम जानने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना शर्मसार करने वाली है। छात्रा को सरकार बेहतर उपचार देगी, जिसके लिए उसे एयर एंबुलेंस से बुधवार को सफदरगंज हॉस्पिटल दिल्ली भेजा जाएगा।
इतना ही नेहा का हाल जानने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल भी एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां श्री अग्रवाल ने विशेष घटना होने के कारण चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही एम्स ऋषिकेश के निदेशक को विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात करने के लिए कहा।
ज्ञात हो कि विगत दिनों पौड़ी जनपद के कलजी खाल विकासखंड में नेहा पर एक युवक ने पेट्रोल से आग लगा दी थी जिस कारण नेहा आग की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई। नेहा को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया चिकित्सकों की टीम लगातार नेहा के उपचार में लगी हुई है स आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती नेहा की कुशल क्षेम पूछी एवं चिकित्सकों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नेहा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की साथ ही परिजनों को धैर्य रखने की बात कही।