देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हो रहे अनिल कुमार रतूड़ी को पुलिस रैतिक परेड आयोजित कर भव्य विदाई देगी। इस कार्यक्रम का पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसार भी होगा।
डीजीपी अनिल के0 रतूड़ी 30 नवंबर को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। पुलिस लाइन देहरादून में 30 नवम्बर, 2020 की प्रातः 9.45 बजे से एक भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज से लाइव प्रसारण किया जाएगा। अनिल रतूड़ी के सेवानिवृत्ति के बाद अशोक कुमार उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी का कार्यभार ग्रहण करेंगे।