थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना वायरस की वैक्सीन के ट्रायल के बीच अब स्वास्थ्य महकमा इसके वैक्सीनेशन को लेकर यहां पर भी तैयारियों में भी जुट गया है। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ पूनम टम्टा के दिशानिर्देश में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मॉक ड्रिल किया।
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए इसके वैक्सीनेशन को लेकर की गई मॉक ड्रिल का थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने खुद सीएचसी थराली पहुंचकर जायजा लिया। एवं किए गए माॅक ड्रिल पर संतोष व्यक्त किया।
इस मौके पर बताया गया कि कोरोना वैक्सीन का टीका पहले चरण में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों कर्मचारियों को ही लगाया जाना हैं। जबकि दूसरे चरण में कोरोना का टीका फ्रंटलाइन वारियर्स एयानी रेगुलर पुलिस एराजस्व पुलिस एवं अन्य कर्मचारियों को लगाया जाएगा। जिससे कि वे कोरोन के इस काल में फ्रंटलाइन पर रहकर आम आदमी को अपनी सेवाएं जारी रख सकें। इस अवसर पर बताया गया कि 50 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों का सर्वे कर उन्हें सूचिबद्ध किया जा रहा हैं। ताकि उन्हें वरियता के साथ टीका लगाया जा सके। इसके साथ ही अन्य किसी बीमारी से ग्रसित लोगो को भी कोरोना का टीका प्राथमिकता में लगाया जाएगा। डॉ ऐश्वर्या रेवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद व्यक्ति को अस्पताल में ही बनाये गए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा ताकि विपरीत लक्षण दिखने पर यथा समय उचित इलाज दिया जा सकेगा। इस अवसर पर सीएचसी के तमाम चिकित्सा कर्मियों के साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।