गौचर क्षेत्र के पास रानों-बमोथ मोटरमार्ग पर एक ट्रैक्टर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वाहन सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर गौचर चौकी से पुलिस और SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों को खाई से निकालकर शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग पहुंचाया. बता दें कि रानों गांव से बमोथ गांव की तरफ आ रहा ट्रैक्टर बुधवार को अनियंत्रित होकर 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया. इस सड़क दुर्घटना में अहमद हसन पुत्र तालिब हसन निवासी लक्सर और रोहतास पुत्र गंगा सहाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया. पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम ने दोनों शवों को 400 मीटर गहरी खाई से निकाला. साथ ही अग्रिम कार्रवाई कर राजस्व पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, जहां दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया.