फोटो–विभिन्न विकास योजनाओं के लोकापर्ण समारोह मे मौजूद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक महेन्द्र भटट व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दªोणागिरी को रामायण सर्किट से जोडने के साथ ही औली में ओपन आइस स्केटिंग की विश्वस्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाऐगी। कहा कि नीती घाटी के टिम्मर सैंण महादेव का विकास अमरनाथ की तर्ज पर किया जाऐगा। पर्यटन-धर्मस्व मंत्री/देवस्थानम बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री महाराज ने 17कर्मचारियांे का समायोजन देवस्थानम बोर्ड में किए जाने की भी घोषणा की।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज यहाॅ जीएमवीएन प्रांगण मे विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास व लोकपार्ण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि औली मे आइस स्केटिंग रिंक की शुरूवात के बाद पर्यटन गतिविधियों मे बेहताशा बृद्धि होगी। कहा कि विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग स्लोप फं्रांस व जर्मनी के स्कीइंग स्लोप से भी बेहतर है। उन्होने कहा कि औली मे शीतकाल के दौरान आवास की समस्या को देखते हुए आवास सुविधा बढाने के साथ औली से गौरसों तक ओपन चियर रोप-वे का निर्माण भी शीध्र किया जाऐगा।
पर्यटन व धर्मस्व मंत्री ने कहा कि दªोणागिरी जहाॅ से भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेकर गए थे। यह दªोणागिरी गाॅव रामायण सर्किट से तो जुडेगी ही साथ ही नीती घाटी के टिम्मर सैंण महादेव का विकास भी अमरनाथ की तर्ज पर किया जाऐगा। उन्होने कहा कि नीती-माणा घाटियों की ओर इनर लाइन की समस्या का निपटारा कर दिया गया है। और शीध्र ही आम लोग सीमा दर्शन के लिए आवाजाही कर सकेगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कि 13डिस्ट्रिक-13डिस्टिनेशन के लिए पचास-पचास लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है, और सभी पर कार्य जारी है। शीध्र ही ये नए निस्टिनेशन पर्यटको को आकर्षित करने मे कामयाब होगे। उन्होने कहा कि शीतकालीन पूजा स्थलों तक भी श्रद्धालुओं व पर्यटको को पंहुचाने के उनके मंत्रालय द्वारा ब्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सिचांई विभाग मे छोटे टेण्डर किए जाने की घोषणा के साथ ही पूर्व मे देवस्थानम बोर्ड गठन से पूर्व जिन 17लोगो को बीकेटीसी मे नियुक्त किया गया था उन सभी का समायोजन देवस्थानम बोर्ड मे किए जाने की भी घोषणा की।
इससे पूर्व कैबनेट मंत्री श्री महाराज ने औली मे निर्मित आइस स्केटिंग रिंक, बदनीाथ मे कुकिंग गैस गोदाम भवन व सिमली मे बाबा मोहन उत्तराखंडी द्वार का लोकापर्ण व देवलीबगड मे ईको पर्यटन विकास योजनाओ का शिलान्यास किया।
समारोह को संबोधित करते हुए बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने विधानसभा की ओर से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत करते हुए कहा कि महाराज श्री का आर्शीबाद बदरीनाथ विधानसभा के लिए निंरतर मिलता रहा है। उन्होने कहा कि औली के विकास के साथ ही शीतकालीन पूजा स्थलों तक श्रद्धालुओ को पंहुचाने तथा सीमादर्शन यात्रा को भी शीध्र शुरू किया जाना चाहिए। विधायक श्री भटट ने कहा कि पर्यटन व धार्मिक पर्यटन ही रोजगार का सबसे उपयुक्त माध्यम है। इस दिशा मे बेहतर कार्य से ही युवावों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। और महाराज श्री इस दिशा मे लगातार प्रयासरत है। उन्होने औली से गोरसों तक रोप-वे का यथाशीध्र निर्माण किए जाने का भी आग्रह किया। विधायक श्री भटट ने दªेाणागिरी को रामायण सर्किट से जोडने व टिम्मर सैंण को अमरनाथ की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा का स्वागत करते हुए महाराज श्री का आभार ब्यक्त किया। उन्होने देवी भगवती सर्किट बनाने के प्रसास की सरहना करते हुए देवी स्थलों तक भी यात्रियों का पहुचाने मे कारगर साबित होगा। सीमादर्शन यात्रा की पहल नितांत आवश्यक बताते हुए श्री भटट ने कल्पेश्वर व भविष्य बदरी यात्रा को भी समुचित स्थान मिले इस दिशा मे कार्य किए जाने का आग्रह किया।
दायित्वधारी राज्य मंत्री रामकृष्ण सिंह रावत ने पर्यटन मंत्री का स्वागत करते हुए औली मे निर्मित आइस स्केटिगं रिंक मे आइस जमाने के लिए एक्सपर्ट को बुलाने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि पर्यटको की बढती संख्या को देखते हुए रोप-वे का विस्तारीकरण किए जाने का सुझाव दिया। श्री रावत ने औली-गौरसंों रोप के निर्माण की भी पैरवी करते हुए कहा कि यह माग वर्षो से की जा रही है। इस दिशा मे ठोस पहल किए जाने की आवश्यकता है।
भाजपा जिला महामंत्री नवल भटट के संचालन मे हुए समारोह को श्री बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल व नगर पािलकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने भी संबोधित किया। समारोह मे कोपरेटिव बैकं के अध्यक्ष गजेन्द्र सिह रावत,जिला महामंत्री समीर मिश्रा, जिला मीडिया प्रमुख महाबीर रावत,जिला कार्यालय प्रभारी राकेश भंडारी,जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार,व मुकेेश डिमरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी, भाजपा नगर महामंत्री नितेश चैहान,नगर उपाध्यक्ष विजय कपरूवाण,महाबीर विष्ट, पालिका सभासद निनित ब्यास,महिला नेत्री देवेश्वरी कपरूवाण, रंजना शर्मा, ललिता देवी, व मधुबाला सेमवाल,के अलावा, एसडीएम कुमकुम जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडे,पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता संतोष डिमरी, रोप-वे के प्रबंधक संचालन इंजीनियर दिनेश भटट, जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप शाह, व प्रदीप मंद्रवाल,सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम से पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी ने जोशीमठ-औली पैदल मार्ग पर चलने वाले पर्यटको का बर्फबारी से बचान के लिए मजबूत रैन सेल्टर का निर्माण कराने व प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त कराने का आग्रह पर्यटन मंत्री से किया।
नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने जोशीमठ नगर को भूॅ-धसाॅव से बचाने के लिए मारवाडी से विष्णुप्रयाग पुल तक सुरक्षा दीवार/चैकडेम निर्माण कराने, जोशीमठ-औली पैदल मार्ग पर लोह आवरण लगाने,तथा जोशीमठ नगर व अैाली मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पार्क निर्माण कराने की मांग की। उर्गम के राजेन्द सिंह नेगी, भर्की के प्रधान दुलब सिह रावत ने ज्ञापन देते हुए कल्प गंगा का ट्रीटमेंट कराने, उर्गम को पर्यटन ग्राम घोषित कराने, उर्गम से वंशीनारायण तक रोप-वे का निर्माण कराने तथा देवग्राम मे गौरा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की।