
फोटो-
1- बदरीनाथ मे प्रस्तावित मास्टर प्लान का सर्वेक्षण करते पर्यटन सचिव जावलकर व अन्य अधिकारीगणं
वीडियो- प्रस्तावित मास्टर प्लान का सर्वेक्षण करते पर्यटन सचिव जावलकर ।
02–हकहकूक धारी समाज से वार्ता करते पर्यटन सचिव ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम में प्रस्तावित मास्टर प्लान यहाॅ के हकहकूक समाज व व्यवसायिक समाज की आजीविका संरक्षित करने में मील का पत्थर साबित होगा।
पर्यटन सचिव श्री बदरीनाथ धाम मे प्रस्तावित मास्टर प्लान का ब्यापक स्थलीय सर्वेक्षण व बदरीनाथ मे निवासरत हकहकूकधारी समाज से वार्ता के लिए पंहुचे थे। उन्होने पहले अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे विंदुवार चर्चा की और उसके बाद स्थलीय निरीक्षण। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होने मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्रों के अलावा बामणी गाॅव वाले क्षेत्र, शेष नेत्र झील व बदरीश झाील के साथ ही रोड कनेक्टिविटी से संबधित सर्वेक्षण किया। पर्यटन सचिव जावलकर बीती सायं को ही बदरीनाथ धाम पंहुच गए थे। और पंहुचने के तुंरत बाद ही उन्होने बैठको का दौर शुरू कर दिया था जो लगातार जारी है।
प्रस्तावित मास्टर प्लान का स्थलीय सर्वेक्षण के उंपरात पर्यटन सचिव ने बदरीनाथ धाम व मंदिर से जुडे हकहकूकधारी समाज, डिमरी पंचायत, व पंडा पंचायत से वार्ता कर उनके सुझाव लिए। बदरीनाथ धाम के निवासियों की मास्टर प्लान तैयार होने के बाद रोजगार छीनने की आंशका को समाप्त करते हुए सचिव श्री जावलकर ने कहा कि मास्टर प्लान इसीलिए बनाया जा रहा है कि लोगो की आजीविका संरक्षित रहे और बेहतर तरीके से अपनी आजीविका का संचालन कर सके।बैठक मे मौजूद बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल ने हकहकूकधारी समाज की ओर से कहा कि अनादिकाल से जो लोग भगवान की सेवा मे रत रहते हुए अपनी आजीविका का संचालन कर रहे है ,यदि मास्टर प्लान बनने पर इनको धनराशि देकर अन्यंत्र पुर्नवासित किया जाऐगा तो निश्चित ही इनके मन मे बदरीनाथ छूटने का दुख होगा, इसलिए इस प्रकार की ब्यवस्था हो कि सभी लोग बदरीनाथ मे रहकर पूर्ववत अपनी आजीविका का संचालन कर सके। इस पर पर्यटन सचिव ने स्पष्ट किया सब लोग यही रहेगे और किसी का कोई नुकसान नही होगा।
पर्यटन सचिव ने श्री बदरीनाथ धाम की कायाकल्प करने के लिए प्रधान मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान मे सहयोग की अपेक्षा धाम वासियों से की।
पर्यटन सचिव के सर्वेक्षण व बैठक के दौरान एसडीएम अनिल चन्याल, अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिह, धर्माधिकारी भुवन च्रद उनियाल नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित, नंगर पंचायत अध्यक्ष अरविंन्द शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहत्ता, होटल ऐशोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहत्ता, डिमरी पंचायत की ओर से विनोद डिमरी, विपुल डिमरी, शिव प्रसाद डिमरी, पंडा समाज की ओर डा0जमुना प्रसाद रैवानी, ब्यापार संघ अध्यक्ष विनोद नवानी हकहकूधारी समाज की ओर से कृपाल सनवाल, सदीप भटट, राजदीप सनवाल, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।