उत्तराखंड के बागेश्वर की बेटी कुमकुम जोशी ने पीसीएस की परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बन गई है। उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है, कुमकुम जोशी बागेश्वर जिले के नुमाइशखेत की रहने वाली है, उनके पिता महेश चंद्र जोशी राजूहा चमड़थल में प्रधानाध्यापक हैं, व माता रेखा जोशी गृहणी हैं। वर्तमान में वे अपने भाई-बहन के साथ नैनीताल में रहती हैं, जबकि उनके माता-पिता बागेश्वर में ही रहते हैं।
उन्होंने आठवीं तक की पढ़ाई नेशनल मिशन हाईस्कूल से की है, जबकि दसवीं जीजीआइसी बागेश्वर और इंटरमीडिएट विवेकानंद विद्या मंदिर बागेश्वर से की है। बचपन से ही वो पढाई में अव्वल रही और इसी की चलते 12वीं में वह उत्तराखण्ड मैरिट लिस्ट में रहीं। उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी की और फिर वह टाटा इंस्टीट्यूट चेन्नई से एमएसडब्ल्यू करने के बाद आइएएस की तैयारी करने लगी।
कुमकुम की बहन भी बेहद होशियार हैं। बहन रितिका जोशी कुविवि से गोल्ड मेडलिस्ट हैं और वर्तमान में शोध कर रही हैं। जबकि छोटा भाई कमल एमएससी कर चूका है। वहीं कुमकुम अब एसडीएम बन चुकी है। पूरे प्रदेश से उन्हें ढ़ेरों बधाईयाँ मिल रही हैं।