थराली से हरेंद्र बिष्ट।
डिजिटल इंडिया के इस दौर में देवाल ब्लाक के एक दर्जन से अधिक गांवों को संचार सुविधा मुहैया कराने वाले बीएसएनएल के द्वारा खेता-मानमती में स्थापित मोबाइल टावर से विगत एक माह से अधिक समय से तकनीकी खामियों के चलते ग्रामीणों का संचार संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
देवाल विकास खंड के अंतर्गत नलधुरा, मेलखेत, खेता, धार, कुंवरपाटा, मानमती, उदेपुर, सौरीगाड़, चोटिंग, उफथर, हरमल, झलियां, रायपुर, तोरती सहित तमाम अन्य गांवों को दूरसंचार सुविधा से जोड़ने के लिए खेता में करीब 12 साल पहले बीएसएनएल ने एक मोबाइल टावर की स्थापना कर ग्रामीणों को संचार सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया था। उसके बाद आज तक भी इसी टावर के बलबूते क्षेत्र के ग्रामीण अपने परिजनों, नाते रिश्तेदारों की कुशलक्षेम जानते आ रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि बीते आक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह से इस टावर के संचालन में तकनीकी खामियों के कारण ग्रामीण दूरसंचार सुविधा से वंचित हो गए हैं। इस क्षेत्र के लोगों को अतिआवश्यक कामों के लिए मोबाइल पर बात.चीत करने के लिए कई.कई किमी दूर देवाल सहित मोबाइल सुविधा वाले क्षेत्रों में आने.जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। देवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खिलाप सिंह दानू, हुकम सिंह, शेर सिंह गड़िया आदि का कहना है कि केंद्र सरकार एक ओर डिजिटल इंडिया की बात कर रही हैं।
वही दर्जनों गांव संचार सुविधा से वंचित पड़े हुए हैं। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में वर्षों पूर्व मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं उचित रखरखाव के अभाव में वे अंतिम सांसें गिन रहे हैं। बताया कि कई माह पूर्व क्षेत्र के धार कुंवरपाट, मोपाटा, रेन आदि स्थानों पर जिओं कंपनी के टावर तो खड़े कर दिए गऐ हैं किन्तु इन को शुरू नही किए गए हैं। जिससे आम जनता को दूरसंचार सुविधा से वंचित होना पड़ रहा हैं। नेताओं ने खेता बीएसएनएल टावर की तकनीकी खामी को दूर करने एवं जिओं कंपनी के स्थापित टावरों से कनैक्टिविटी शुरू करने की मांग की हैं।