बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था वाहन
अल्मोड़ा। बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बोलेरो वाहन संख्या यूके 05 टीए 1339 कसार देवी के निकट मोहन कैफे अल्मोड़ा में सुबह लगभग 9.30 बजे अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए।
वाहन में सवार किशन राम उम्र 45 वर्ष पुत्र हीराराम निवासी ताकुला अल्मोड़ा और रेखा भट्ट उम्र 40 वर्ष पत्नी नारायण दत्त भट्ट निवासी ग्राम पलटीनया पोस्ट बागेश्वर की मौके पर मृत्यु हो गई। 09 घायलों को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में भेजा गया। उक्त वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे। दुर्घटना में घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में चल रहा है।