
फोटो-
01– स्वतंत्रता दिवस पर परेड की सलामी लेते डीआईजी गंभीर सिंह चाौहान।
02- नगर पंचायत बदरीनाथ मे उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भारत-चीन सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों व अग्रिम चैकियों मे 74ावॅा स्वतंत्रता दिवस बडे ही धूम-धाम से मनाया गया। बदरीनाथ धाम के साथ ही सीमांत नगर जोशीमठ व औली मे भी विभिन्न संस्थाओं मे ध्वजारोहण के उपरात मिष्ठान वितरण किया गया। कोरोना के कारण जोशीमठ मे होने वाले कार्यक्रम नही हो सकेे।
भारत-चीन सीमा की अग्रिम चैकियों रिमखिम, सुमना, टोपीढुंगा, लपथल, नीती पास व मूसा पानी व माना पास मे जहाॅ सेना, आईटीबीपी व बीआरओ के जवानों ने तिंरगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया, वहीं नीती
घाटी के सीमंात गाॅवों मे कोविड-19की गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। नीती घाटी के दुफूंधार-गमशाली मे भी स्वतंत्रता दिवस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नीती घाटी मे वर्ष 1948 से स्वतंत्रता दिवस को पर्व के रूप मे मनाए जाने की पंरपरा है। सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ के अलावा बदरीनाथ धाम व औली मे भी 74वें स्वतंत्रता दिवस को बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी
संस्थाआंे मे कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए ध्वजारोहण व मिष्ठान वितरण के कार्यक्रम हुए। जोशीमठ नगर मे वर्षभर मे स्वतंत्रता दिवस पर ही बडा आयोजन होता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण
स्कूल-कालेज बंद होने से नगर मे कोई कार्यक्रम नही हो सके। यहाॅ तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, विकास ख्ंड मुख्याल पर क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार व नगर पालिका कार्यालय मे पालिकाध्यक्ष्ज्ञ शैलेन्द्र पवारं ने ध्वजा रोहण कर लोगो को स्वंतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित की।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/डीआईजी गंभीर सिंह चैहान ने मुख्य परेड की सलामी ली। और हिमबीरों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए दी।
आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी सुनील-जोशीमठ मे बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अरूण रौथांण ने मुख्य परेड की सलामी ली ।
इधर बदरीनाथ धाम मे देवस्थानम बोर्ड के साथ ही नगर पंचायत बदरीनाथ ने भी 74वाॅ स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। देवस्थानम बोर्ड कार्यालय पर अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला ने घ्वजारोहण किया। इस मौेके पर यहाॅ प्रभारी अधिकारी/बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चैहान सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने
वाले 40लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों मे नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों के अलावा पुलिस कर्मी ,देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी व सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र मे निंरतर कार्य करने वाले प्रमुख लोग शामिल है। नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित के अनुसार पुलिस व नंप के कर्मचारियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों मे अतुलनीय सेवा करने वाले जिन दस लोगो को नगर पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया
उनमे समाजिक कार्यो के लिए बलदेव सिंह महेत्ता ,बालक योगेश्वर दास,व राजेश मेहत्ता ,पर्यावरण संरक्षण के लिए संगीता देवी ,बदरीनाथ मंदिर मे डयूटी निर्वहन के लिए कृपाल सिंहं सनवाल, बदरीनाथ धाम मे सुरक्षा व शांति
ब्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिंहं,पर्यटन व वन संरक्षण के लिए विमलेश पवंार, जनजागरूकता के लिए अंशुमान भंडारी, मीडिया के लिए अजय लाल, व चिकित्सा क्षेत्र के लिए विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बदरीनाथ को सम्मानित किया गया। ईओ श्री पुरोहित ने बताया कि उक्त सभी लोगों को यह सम्मान बदरीनाथ धाम के अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला व नगर पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष अरविंन्द शर्मा के हाथों दिया