पिथोरागढ़: मुनस्यारी विकास खंड के तल्ला जोहार क्षेत्र के रसियाबगड़ गांव निवासी राजवीर दानू सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। इससे पूर्व वह ग्राम विकास अधिकारी पद पर भी कार्य कर चुके हैं। शनिवार को चेन्नई में माता, पिता और बहनों ने राजवीर को स्टार लगाए।
राजवीर की प्राथमिक शिक्षा ज्ञानदीप विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से हुई। कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा पार्वती प्रेमा जगाती नैनीताल से की। वर्ष 2014 में एलएसएम कॉलेज पिथौरागढ़ बीएससी पास कर 2015 में ग्राम विकास अधिकारी पद पर नियुक्ति हुई।
सेना में जाकर देश सेवा की भावना के चलते राजवीर ने वर्ष 2018 में ग्राम विकास अधिकारी पद से त्यागपत्र दिया और सेना में प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ। चेन्नई में एक साल प्रशिक्षण लेने के बाद शनिवार को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। देशसेवा करने में विशेष रुचि रखने वाले राजवीर को शनिवार को चेन्नई में उनके माता-पिता ने कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें देश को सौंपा।
सेना में लेफ्टीनेंट बनने के बाद राजवीर दानू का सोमवार को अवकाश पर घर पहुंचने पर नाचनी में लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने राजवीर को फूलमालाओं से लाद दिया।