गैरसैंण। उत्तराखंड सरकार द्वारा भराड़ीसैंण में मिनी सचिवालय की घोषणा किये जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में गैरसैंण तिराहे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया।
इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि सरकार ने एक और जहां गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी
और अब मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा की है वहीं दूसरी और देहरादून में विधानसभा निर्माण करने जा रही है। ऐसे में सरकार ने पहाड़ की जनता को बरगलाने का कार्य किया है। कहा कि सरकार को भराड़ीसैंण में स्थायी राजधानी और सचिवालय निर्माण की घोषणा करनी चाहिए। वह प्रदेश स्तर पर प्रदेश सरकार के फैसले के विरोध में आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर गैरसैंण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस बिष्ट, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पूरन सिंह नेगी, मोहन टम्टा, ललित साह, संदीप पंत, अनिल अग्रवाल, लक्ष्मण खत्री, मोहन पंत तथा एनएसयूआई के अध्यक्ष माेहन भंडारी, विपुलगौड़, हरिवंश शाह, गौरव नेगी, अजय मनोड़ी, विनीत मनोड़ी, जितेंद्र पंवार, मयंक, दर्शन, विनोद, सूरज बिष्ट आदि मौजूद रहे।