अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी पीएन मीणा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में अभिसूचना इकाई व नागरिक पुलिस के कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2020 के मुख्यमंत्री सराहना सेवा पदक व उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न व विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान के चयनित होने पर एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि अल्मोड़ा पुलिस के लिए यह गर्व की बात है। इस वर्ष मीडिया प्रभारी व पीआरओ हेमा ऐठानी व नागरिक पुलिस के दलीप कुमार को सराहनीय सेवा सम्मान से अलंकृत कर नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
हेमा ऐठानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय अल्मोड़ा में मीडिया प्रभारी व पीआरओ जैसे महत्वपूर्ण दायित्व संभाले हुए है। हेमा ने समर्पण भाव से दायित्वों का निर्वहन कर पुलिस महकमे में अपनी अलग छाप छोड़ी है और पुरस्कार व सम्मान की लंबी फेहरिस्त जोड़ी है। यह सब उन्हें ऐसे ही नहीं मिल गया, बल्कि बेहतरीन कार्य, लोकप्रिय कार्यशैली और हर रोज कई.कई घंटों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर उनके सम्मानों की सूची में सराहनीय सेवा सम्मान भी जुड़ गया है। पुलिस के आधुनिकीकरण व सीसीटीएनएस के सराहनीय कार्य के लिए तत्कालीन एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। वर्ष 2016 व 2017 में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा लगातार दो दफा गणतंत्र पर प्रशस्ति पत्र व मैडल से नवाजा। पूर्व में सराहनीय कार्य के लिए पूर्व एसएसपी केएस नगन्याल व दिलीप सिंह कुंवर ने गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वर्ष 2018 में देहरादून में पुलिस वीरता सम्मान से नवाजा गया। जिले में पुलिस का संपूर्ण डाटा संग्रहित करने में सफलता के लिए जीआइएस के डायरेक्टर डाण् जेएस रावत ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कियाा। पूर्व एसएसपी पीण् रेणुका द्वारा समय समय पर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। हाल ही में कोरोनाकाल में इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी पीएन मीणा ने 2500 रूपये और डीआइजी कुमाऊं ने 5000 रूपयेे नकद पुरस्कार दिया। स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा गया है।