गैरसैंण। लोहबा रैंज गैरसैंण द्वारा गैरसैंण-पज्याणा, धुनारघाट-पज्याणा, खजुराखाल-कल्याणा, दुर्गादेवी मंदिर मोटर मार्ग पर पथ वृक्षारोपण कार्य संम्पन्न किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ के नेतृत्व में विभागीय टीम ने तीनों मोटर मार्गों पर जामुन, सिलवर, ओक, चकरांदा, मोरपंखी, क्वीराल आदि प्रजाति के 880 छाया और शोभादार वृक्षों का रोपण किया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि रोपित वृक्षों की
सुरक्षा ट्री गार्ड लगा कर कर दी जायेगी। पथ वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए स्थानीय लोगों की भी इनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी लेनी होगी।क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग द्वारा कराये जा रहे पथ वृक्षारोपण की सराहना की। इस दौरान दैड़ा रेंज के सेक्शन ऑफीसर अमर सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सिरस्वाल, जगत सिंह, खुसाल सिंह, पूर्व जिपं सदस्य महेशानंद आदि मौजूद रहे।












