फिलीपींस में तीन साल पहले शूट किए गए एक टीवी कार्यक्रम की वीडियो को मंशा देवी रोपवे की ट्रॉली में आग लगने की खबर के साथ वायरल किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल की तो यह मामला फर्जी निकला। दिनभर सोशल मीडिया पर यह वीडियो छाया रहा। इस वीडियो में एक ट्रॉली जलती दिख रही है। वीडियो वायरल होने से अफवाह फैल गई कि मंशा देवी रोपवे की ट्रॉली में आग लग गई है। इसकी जानकारी होने पर तत्काल हरकत में आई स्थानीय पुलिस रोपवे पर पहुंच गई। रोपवे अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी दी गई। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मंशा देवी रोपवे पर सब कुछ सामान्य है। आपको बता दें कि उषा ब्रेको कंपनी की और से कहा गया है कि कंपनी अपनी गुणवत्ता और मानकों से कोई समझौता नहीं करती है। कंपनी को लेकर जिस तरह का प्रचार किया जा रहा है वह बेबुनियाद है। अफवाह पर आमजन ध्यान न दें । वीडियो की सच्चाई जानकर ही उसे शेयर करें।