ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौहरीमाफी में सिंचाई विभाग के द्वारा लगभग 8 करोड की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने गौरी माफी में मंदिर के लिए 3 लाख रुपए एवं रायवाला, गौहरिमाफी के लिए 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा भी की।
गौहरीमाफी में कृषि योग्य भूमि के कटाव को रोकने एवं स्थानीय निवासियों के उपयोग हेतु 4 करोड़ 11 लाख 85 हजार रुपये की लागत से गोहरीमाफी नाले को पक्का कर जल प्रबंधन कार्य एवं सौंग नदी के दाएं तट पर गौहरीमाफी गांव की बाढ़ सुरक्षा के लिए 3 करोड़ 79 लाख 49 हजार रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौहरीमाफी में बाढ़ की समस्या कई वर्षों से रही है एवं कई प्रयासों के बाद आज बाढ़ नियंत्रण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया एवं साथ ही अधिकारियों को बरसात से पहले कार्य को समय से पूरा करने एवं गुणवत्ता पूर्वक तथा मानकों के अनुसार कार्य को किये जाने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गोहरीमाफी सरिता रतूड़ी, जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल, पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना, विजयराम पेटवाल, भगवती सेमवाल, चेतन शर्मा, देवानंद बडोनी, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, राजेश जुगलान, शिव कीर्ति सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।