रविवार को श्रीनगर के पास मलेथा में बड़ा हादसा हो गया , बस और बोलेरो की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। खबर के अनुसार, ऋषिकेश की ओर जा रही एक मैक्स वाहन को बस ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि मैक्स वाहन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया मैक्स वाहन की ओवर स्पीड और गलत साइड पर चलाना घटना का कारण बताया जा रहा है ।
पुलिस ने बताया कि बदरीनाथ रोड पर लक्षमोली के पास ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही बस संख्या UA 11 0702 व श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही मैक्स संख्या UK 13 TA 0183 की आमने-सामने टक्कर हो गयी। हादसे में मैक्स गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मैक्स गाड़ी में बैठे घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल ले जाया गया है। बस में चालक, परिचालक समेत 35 सवारियां थी, जिसमे एक व्यक्ति को हल्की चोट आना बताया जा रहा है।
मैक्स गाड़ी में नौ यात्री सवार थे। इसमें से पांच महिलाएं और एक बच्चा घायल बताया जा रहा है। जबकि एक पुरुष और दो महिला की मौत हो गई है। एसडीएम अनुराधा पाल ने बताया एक बच्चा गंभीर घायल है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।