देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए सहायक लेखाकार के 92 पदों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षाएं देहरादून तथा हल्द्वानी के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 93 पदों के लिए कुल 8327 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए। 7427 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए। 5272 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार 63 प्रतिशत अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। देहरादून में 13 परीक्षा केंद्र थे, जहां 2857 अभ्यर्थी उपस्थित थे। हल्द्वानी में 2415 अभ्यर्थी शामिल हुए।
परीक्षा में कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आयोग ने धन्यवाद किया है।