गुरुवार रात सहारनपुर चौक पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बहेरा घनसाली, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था और यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। चौकी इंचार्ज लक्ष्मण चौक नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि सहारनपुर चौक के पास दो मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों को दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।
मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अमित सेमवाल, निवासी बेहरा घनसाली, टिहरी गढ़वाल तथा दूसरे मोटरसाइकिल चालक की पहचान रवि कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी छबील बाग, कांवली रोड के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक यहां प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।